जॉन अब्राहम की Batla House को रिलीज से पहले लगा झटका, फिल्म से हटाए गए दो सीन

0
397

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बटला हाउस’ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फ़िल्म के रिलीज होने के लिए 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी है। वहीं अब इस फिल्म के रिलीज से पहले बड़ा झटका लगा है। जानकारी देते हुए बता दें कि, कोर्ट के आदेश के बाद निर्माताओं ने इस फ़िल्म से दो सीन हटा लिए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: मिशन मंगल और बाटला हाउस की टक्कर इस हॉलीवुड फिल्म से, 15 अगस्त को होगी रिलीज़

बता दें कि, बटला हाउस एनकाउंटर केस में ट्रायल झेलने और ट्रायल कोर्ट से उम्रकैद की सजा पाने वाले शाहजाद अहमद ने फिल्म के कुछ सीन्स के खिलाफ थे। इसके बाद उन्होंने उन सीन्स के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में दावा किया गया था कि, फिल्म में बम धमाकों और एनकाउंटर के बीच तार जुड़े हुए दिख रहे हैं। जिसके चलते उनके ट्रायल पर असर पड़ सकता है। इस याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस विभु बाखरू ने सुनवाई करते हुए उन सीन्स को फिल्म से हटाने के लिए कहा|

फिल्म निर्माताओं ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा है कि, वह बम बना रहे शख्स के सीन को डिलीट करेंगे। इसके अलावा इस फ़िल्म क्ले एक सीन में एक शख्स अपनी आपबीती बताता है, उसे भी भी फिल्म से हटाया जाएगा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि, फिल्म के अंत में दिखाई देने वाले रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर की तस्वीर को हटाया जाए। इसके अलावा मेकर्स फिल्म से मुजाहिद शब्द को भी हटाएंगे।इसी के साथ फिल्म के डिस्क्लेमर में कहा जाएगा कि, निर्माता किसी भी पक्ष के विचारों का समर्थन नहीं करते हैं।’

इसे भी पढ़े: फिल्म अभिनेता प्रभास ने Khans के साथ तुलना किए जाने पर दिया ऐसा रिएक्शन

Advertisement