Ramadan 2019: रमज़ान का पहला रोज़ा कल से , अब इस तारीख को मनाई जाएगी ईद

0
470

रमजान का पाक महीना अभी जहाँ 5 मई से शुरू होने वाला था वहीं अब यह महीना 7 मई से शुरू होने जा रहा है  | बता दें की , रमज़ान-उल-मुबारक के पाक महीने का चांद रविवार को नहीं नजर आने की वजह से 7 मई से  शुरू होने का ऐलान कर दिया गया | जब 30 दिनों के इस रोजे के त्यौहार का समापन होने के बाद, शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा |

Advertisement

इसे भी पढ़े: Ramadan 2019: रमजान, इस पूरे महीने में क्या करना होता है

रमजान में दिखने वाला चाँद रविवार को दिल्ली सहित  देशभर में नहीं दिखाई दिया है  लेकिन अब ऐलान कर दिया गया है की रमजान का  पहला रोज़ा मंगलवार को रखा  जाएगा | दिल्ली की शाही फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार शाम चांद कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें चांद दिखने की खबर कहीं से नहीं मिली | दिल्ली का आसमान साफ था फिर भी चांद नहीं दिखा |

इसी के साथ बताया कि सोमवार को इस्लामी महीने शाबान का 30 वां दिन होगा और पहला रमज़ान 7 मई को होगा |  जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में चांद नही दिखा है और कहीं से चांद दिखने की गवाही भी नहीं आई है.” इमारत-ए-शरिया हिंद ने भी बयान जारी कर रविवार को चांद नहीं दिखाने और सात मई को पहला रोज़ा होने का ऐलान किया है |

इसे भी पढ़े: क्यों मनाते है शब-ए-बारात, Shab-e-Barat का इस्लाम में क्या है महत्व

Advertisement