स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना कहा कि – अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं

लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण  में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान जारी  हैं  | इस वोटिंग के दौरान ही केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पांच साल पहले तक वह मेरा नाम तक नहीं जानती थीं, मगर अब अच्छे से जान गई हैं, जो कि मेरी उपल्बद्धि है |  प्रियंका साथी हे उन्होंने राहुल  गांधी को भी निशाने पर लिया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: प्रियंका गाँधी के सांप वाले वीडियो पर कुमार विश्वास ने कहा – हो गया न्याय

स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर साधते हुए कहा कि ‘पांच साल पहले तक वह मेरा नाम तक नहीं जानती थीं. मगर अब वह मेरा नाम लेती रहती हैं | इस तरह से यह मेरी उपलब्धि है. अह तो वह अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं’|

इसके साथ ही राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘अमेठी में एक व्यक्ति की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि उसे अस्पताल में इलाज से वंचित कर दिया गया था, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत कार्ड था |  यहां राहुल गांधी ट्रस्टी हैं |  ये परिवार इतना घिनौना है कि एक ईद निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है’ | बता दें कि अमेठी से स्मृति ईरानी और राहुल गांधी का चुनावी मुकाबला है |

इसे भी पढ़े: फराह खान ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर कह दी ये बड़ी बात

Advertisement