आज लॉन्च हुई Maruti की सबसे सस्ती Suv S-Presso, जानिए इसकी शुरुआती कीमत

0
733

Maruti Suzuki S-Presso Launch Today: अब कार खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए कम्पनी ने Maruti की सबसे सस्ती कार को लॉन्च कर दिया| बता दें कि, आज सोमवार 30 सितंबर को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मिनी क्रॉस हैचबैक ‘S-Presso’ को  भारत में लॉन्च कर दिया है| जिसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख (ex-showroom)  तय की गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Asus ने भारत में ROG Phone 2 किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस कार को कम्पनी 6 अलग-अलग कलर्स के साथ लॉन्च किया है| यह यूजर्स को  सुपीरियर व्हाइट, सॉलिड फायर रेड, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड सिज़ल ऑरेंज और पर्ल स्टार्री ब्लू  कलर में उपलब्ध होगी|

लॉन्च की गई कार का  डिजाइन ऐसा बनाया गया है, कि इसे सामने से देखने पर यह मिनी SUV जैसी लगती है| यह नई मारुति सुजुकी S-Presso Std, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में  दी जाएगी| वहीं कार निर्माता ने Std और LXi ट्रिम्स के लिए 21.4 kmpl और VXi और VXi+ विकल्पों के लिए 21.7 kmpl माइलेज का दावा किया है|

कम्पनी ने इसके सभी वैरिएंट के लिए अलग-अलग कीमत निर्धारित की हैं, जो इस प्रकार है-

1.S-Presso Std – Rs 3.69 lakh

2.S-Presso LXi – Rs 4.05 lakh

 3.S-Presso VXi – Rs 4.24 lakh

 4.S-Presso VXi AGS – Rs 4.67 lakh

 5.S-Presso VXi+ – Rs 4.48 lakh

 6.S-Presso VXi+ AGS – Rs 4.91 lakh

इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराया गया है| इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस कार का मुकाबला रेनो की क्विड से रहेगा| मारुति सुजुकी की यह कार BS6 उत्सर्जन मानकों पर लॉन्च की गई है| 

इसमें डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट और फोर्स लिमिटर्स, रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराये गए है|  

इसे भी पढ़े: टाटा मोटर्स नए साल में लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, बैटरी की मिलेगी इतने साल होगी वारंटी

Advertisement