आरबीआई ने पांचवीं बार घटाई रेपो रेट, सभी लोन होंगे और सस्ते

0
412

RBI Monetary Policy 2019: आज शुक्रवार 4 सितंबर को आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केन्द्रीय बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का ऐलान कर दिया है| इस ऐलान के तहत अब आर्थिक क्रिया-कलापों में आई सुस्ती को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पांचवीं बार रेपो रेट  घटाई है। इसके साथ ही आज से नया रेपो रेट 5.15 फीसद कर दिया गया है, जो पहले 5.40 फीसद था। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान, दिसंबर 2019 से सातों दिन व 24 घंटे मिलेगी NEFT की सुविधा

जानकारी देते हुए बता दें कि, अभी कुछ समय पहले अगस्त में हुई बैठक में 35 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई थी। इस तरह इस साल अभी तक आरबीआइ ने रेपो रेट में 1.35 फीसद की कटौती की है|

आरबीआई ने कहा है कि, “रेपो रेट में आगे भी कटौती की जा सकती है।” वहीं, रिवर्स रेपो रेट घटकर 4.9 फीसद तक पहुंच गया है। इसके साथ ही बैंक रेट को 5.40 फीसद पर रखा गया है। इस समय अब  केन्द्रीय बैंक ने जीडीपी वृद्धि के अनुमानों को 6.9 फीसद से घटाकर 6.1 फीसद करने का काम किया है। एमपीसी के मुताबिक, निगेटिव आउटपुट गैप बढ़ गया है। 

इसे भी पढ़े: बैंकों की शिकायत कहां करें | जानिए आरबीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत करने का पूरा तरीका

Advertisement