भारतीय बाजारों में आज से मिलेगा नया 7th जनरेशन iPad 2019, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

अभी कुछ समय पहले ही अपने शानदार हैंडसेट्स औऱ प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर कंपनी एपल ने भारत में 7th जनरेशन आईपैड 2019 लॉन्च किया था| जिसका यूजर्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे| वहीं आज यूजर्स का ये इन्तजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज शुक्रवार 4 सितंबर से भारतीय बाजारों में एपल का नया 7th जनरेशन आईपैड मिलने लगेगा| यूजर्स को यह फोन आईपैड सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Microsoft सरफेस लेपटॉप 3 के साथ ही कंपनी ने लांच किये ये प्रोडक्ट्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन को वाई-फाई ओनली और सेल्युलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है| जिसमें 32GB और 128GB दो स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है| कम्पनी ने इस फोन की कीमत 29,990 रुपये तय किया है| इसके साथ ही सेल्युलर मॉडल 40,900 की शुरुआती कीमत तय की गई है|

जाने इसके वैरिएंट और कीमत के बारे में 

32 जीबी वाई-फाई मॉडल की कीमत 29,990 रुपए तय की गई है| जिसके लिए यूजर्स को  128 जीबी वाई-फाई मॉडल के लिए 37,990 रुपए खर्च करने रहेंगे| 32 जीबी वाई-फाई + सेलुलर मॉडल की कीमत 40,990 रुपए है, वहीं 128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर मॉडल के लिए 48,990 रुपए तय की गई है|

स्पेसिफिकेशंस

1.स्पेसिफिकेशंस को थोड़ा अपग्रेड करते हुए एपल ने नए 7th जेनरेशन आईपैड में 10.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले उपलब्ध कराया है, जो मल्टी टच और आईपीएस टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा| 

2.यह फ़ोन आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड है| इसकी बैटरी चार्ज करने पर इसका आईपैड वेब सर्फिंग, ऑडियो-विडियो स्ट्रीमिंग पर 10 घंटे का बैकअप रहेगा, ऐसा कंपनी का दावा है|

3.इसमें A10 बायॉनिक फ्यूजन 4th जनरेशन चिपसेट का प्रयोग हुआ है, जो इसे स्मूथ फंग्शनिंग प्लेटफॉर्म देने का काम करता है|

4.फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, जो 1080 पिक्सल एचडी रिकॉर्डिंग करेगा और इसी के साथ सेल्फी के लिए इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है|

 5.यह स्मार्टफोन एपल पेंसिल और स्मार्ट की-बोर्ड को भी सपोर्ट करेगा| ऐपल पेंसिल की कीमत 8,500 रुपये तय की गई है,  शानदार ऑफर में इसके साथ ऐपल टीवी+ का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री  दिया जा रहा है|

इसे भी पढ़े: Xiaomi ने नया स्मार्टफोन Redmi 8A भारत में किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Advertisement