RCB के फैन ने टीम के खिलाफ बोलने पर दी कॉमेंटेटर को जान से मारने की धमकी, तो इसपर बोले स्‍कॉट स्‍टायरिस

आरसीबी को चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा| जिस पर अनेक लोग अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं| इसी क्रम में न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने भी की हैं| डोल के इस तरह प्रतिक्रिया करने पर RCB के एक फैन ने टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे साइमन डोल को जान से मारने की धमकी तक दे दी|

Advertisement

यह भी पढ़े:IPL 2019; SRHvRCB: हैदराबाद के गेंदबाजों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 118 रनों की बड़ी जीत

डोल ने इस धमकी वाले पोस्‍ट का स्‍क्रीनशॉट लेकर अपने ट्विटर पेज पर शेयर भी किया है| बता दें, कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में अब तक विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का प्रदर्शन बहुत अधिक खराब गया, जिसके कारण टीम को पूर्व क्रिकेटरों / समीक्षकों की काफी खरी खोटी सुननी पड़ रही है|

RCB के इस फैन के पोस्‍ट का स्‍क्रीन शॉट शेयर करते हुए डोल ने लिखा, ‘नहीं मालूम, मैंने क्‍या कहा था, दोस्‍त यह केवल क्रिकेट का खेल है| दिमाग को ठंडा रखिए.’ साइमन डोल को दी गई इस धमकी को उनके साथ कमेंट्री कर रहे स्‍कॉट स्‍टायरिस ने मजाक में लेते हुए बोले, कि कहा-वह सही है … इसके अलावा कई अन्‍य क्रिकेट फैंस ने इस तरह की धमकी देने को गैर कानूनी कहा है|

वहीं एक शख्स साइमन के पक्ष में कमेन्ट करते हुए बोला, कि ऐसे मैसेज पर ध्‍यान मत दीजिये, आप शानदार हैं, और पिछले कुछ साल से आप जो कर रहे हैं, उसके देखना बेहतरीन है| हममें से ज्‍यादा आपके काम को पसंद करते हैं, इसे बरकरार रखिये, लेकिन इस तरह की धमकी देना वाकई गलत है| इससे देश की छवि का खराब होती है |

यह भी पढ़े: सैम कर्रन ने इस IPL सीजन की पहली हैट्रिक लगाकर रचा नया इतिहास

Advertisement