लोकसभा चुनाव को लेकर अभी सभी विपक्षी पार्टियाँ हमला बोलने का एक भी मौका नहीं गंवा रही हैं| लोकसभा चुनाव ऐलान के बाद से ही पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का काम कर रही हैं| इसी तरह अब देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में मुस्लिम लीग के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए, मुस्लिम लीग को वायरस बताया|
यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर बोले अखिलेश यादव – मुख्यमंत्री जी, हम समझ नहीं सके! इसका मतलब बता दीजिए
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया, तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है, सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा|
केरल में कांग्रेस का मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन होने सेकांग्रेस और राहुल गांधी पर योगी आदित्यनाथवार पर वार किये जा रहें हैं| वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया| आज फिर वही खतरा मंडरा रहा| हरे झण्डे फिर से लहर रहे, कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिए|