IPL 2019; SRHvRCB: हैदराबाद के गेंदबाजों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 118 रनों की बड़ी जीत

IPL 2019; SRHvRCB: जानकारी देते हुए बता दें, कि रविवार 31 मार्च को हैदराबाद और बेंगलोर के बीच शानदार मैच खेला गया, जिसमें बेंगलोर को बड़ी हार का सामना करना पड़ा| वहीं हैदराबाद के गेंदबाजों की मदद से सनराइजर्स जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 118 रनों की बड़ी जीत मिली हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े: विवो आईपीएल (IPL) 2019 : पहले दो सप्ताह के मैचों का शेड्यूल किया जारी, पहला मैच 23 मार्च को

हैदराबाद की टीम में शामिल जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) ने अपने शानदार शतक पूरे किये हैं | इसके अलावा मोहम्मदनबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में अपनी जीत हासिल करके बेंगलोर को बड़ी शिरकत दी है| अब हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में अपना नाम दर्ज किया है। 

रविवार को खेला गया मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहाँ हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और दो विकेट पर 231 रन का बड़ा स्कोर पूरा किया| इसके बाद बेंगलोर को 19.5 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया। वहीं उतरी बेंगलोर ने 7.3 ओवर में 35 रन बनाकर छह विकेट गंवा दिए,इसके बाद वह 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़े: मेसी का 400वां गोल, 435वें मैच में बनाया इतिहास

Advertisement