फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार क्विड के नए फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने जा रही है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को आज 1 अक्टूबर को लांच करेगी। नई क्विड की डिजाइन City K-ZE से इंस्पायर है, जो चीन में बिकने वाला क्विड का इलेक्ट्रिक मॉडल है| अब इस नई रेनॉ क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी नई लॉन्च हुई माइक्रो एसयूवी S-Presso से होगा|
ये भी पढ़े: आज लॉन्च हुई Maruti की सबसे सस्ती Suv S-Presso, जानिए इसकी शुरुआती कीमत
नई Kwid को कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन दिया है, जो कि काफी हद तक KZ-E इलेक्ट्रिक मॉडल से मेल खाता है। कंपनी द्वारा जारी की गई Renault Kwid facelift की इमेज से पता चलता है, कि नई क्विड में ड्युअल कलर स्कीम मिलेगी, जो ऑरेंज और ब्लू का कॉम्बो होगी| क्विड की डिजाइन में जो सबसे प्रमुख बदलाव किया गया है, वह है नया फ्रंट फेसिया, नई हैडलैंप्स स्पिल्ट डिजाइन के साथ दी गई हैं, जैसा कि Hyundai Kona, MG Hector, Tata Harrier जैसी नई कारो में आ रही है|
नई क्विड के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए जा सकते हैं, इसके अलावा नई स्टीयरिंग व्हील और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी संभावना है|
नई क्विड फेसलिफ्ट में पुरानी क्विड के समान ही 800cc 1.0 लीटर इंजन दिए जानें का अनुमान लगाया जा रहा है, साथ में 5 स्पीड AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा| इंजन के लॉन्च के साथ BS-4 कंप्लायंट होने और बाद में BS-6 में अपग्रेड कर दिए जाने की उम्मीद है| यदि हम कीमत की बात करें तो, नई क्विड मौजूदा क्विड से थोड़ी महंगी होगी| अभी क्विड की एक्स शोरूम कीमत 4.8 लाख रुपये है|
ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स नए साल में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, बैटरी की मिलेगी इतने साल होगी वारंटी