Home Business टाटा मोटर्स नए साल में लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, बैटरी की मिलेगी...

टाटा मोटर्स नए साल में लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, बैटरी की मिलेगी इतने साल होगी वारंटी

0
421

देश के ऑटो सेक्‍टर की चाल सुस्‍त है, और लगभग सभी ऑटो कंपनियों की सेल डाउन हो रही है| टाटा मोटर्स ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए बेहतर योजना तैयार की है| टाटा मोटर्स के एमडी Guenter Butschek ने कहा कि आने वाले समय में फ्यूल व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) साथ-साथ आगे बढ़ेंगे, उन्‍होंने बताया कि कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च करेगी| यह कार जिपट्रॉन ‘Ziptron’ टेक्नोलॉजी पर बेस्‍ड होगी|’

इसे भी पढ़े: Tata Nexon Kraz भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए 2030 का प्‍लान तय है| ऐसा देश में एयर पॉल्‍यूशन का स्‍तर घटाने के लिए किया जा रहा है| हालांकि सभी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार की मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए राजी नहीं हैं, उनका कहना है कि इसमें काफी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लगेगा, साथ ही लागत अधिक होने के कारण बिक्री में भी दिक्‍कत आएगी|

वहीं कम्पनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में सुधार करने के लिए जिपट्रोन टेक्नोलॉजी लॉन्च कर दी है | इसमें मोटर और बैटरी की 8 साल की वारंटी भी दी गई है| उन्होंने बताया कि, मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी अगले साल की शुरुआत में जिपट्रोन टेक्नोलॉजी वाली पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी |’

इसे भी पढ़े: Renault Triber के सबसे सस्ते वेरिएंट मिलेंगे यह फीचर्स, यहाँ जानिए इसके बारे में