RPSC Exam Date 2019: इन परीक्षाओं की एग्जाम डेट आ गई है, आप भी देखें पूरा शेड्यूल

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 2019 में कई पदों पर होने एग्जाम की डेट जारी दी है और इसके साथ ही आरपीएसई ने RAS और RTS Combined Competitive (Main) Exam 2018 की तारीख भी दे दी है |इन पदों में शामिल उम्मीदवारों को इसका पूरा शेड्यूल देखने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर भी देख सकते है| इसके अलावा उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

Advertisement

>>> यहाँ से नोटिफिकेशन देखें <<<

यह है परीक्षाओं का आयोजन

परीक्षाओं (एग्जामों) के नाम (परीक्षा तिथि) एग्जाम डेट
RAS & RTS COMB. COMP. (Main) EXAM 2018 25-06-2019 और 26-06-2019
SENIOR TEACHER- SPECIAL EDU. EXAM-2018 (SEC. EDU. DEPTT.) (TSP) 03-07-2019 से 05-07-2019
LECTURER-SCHOOL EXAM-2018 (SEC. EDU. DEPTT.) 15-07-2019 से 19-07-2019 और 22-07-2019 से 25-07-2019
PHYSIOTHERAPIST SCREENING TEST 2018 (MEDICAL & HEALTH DEPTT.) TSP & NON TSP  30-07-2019
LECTURER-SCHOOL EXAM-2018 (SANSKRIT EDU. DEPTT.)  06-08-2019 से 09-08-2019
STATE ENGG. SERVICES COMP. (MAINS) EXAM, 2018  19-08-2019 से 23-08-2019
ACF & RANGE OFFICER GR.- I EXAM, 2018 (FOREST DEPTT.) 28-08-2019 से 31-08-2019 और 02-09-2019 से 05-09-2019

अभी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने केवल इन परीक्षाओं की तारीखों को जारी कर दिया है | इन परीक्षाओं से जुड़ी और भी जानकारी आगे जारी होती रहेंगी | इसलिए इन परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवारों को विस्तृत जानाकारी हासिल करने के लिए आरपीएसई की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी चेक कर सकते है |

Advertisement