RRC नई भर्ती 2019: ग्रुप D की 1 लाख नई भर्तियों के लिए आवेदन यहाँ इस डायरेक्ट लिंक से करें

RRC Group D Recruitment 2019: की  नई भर्तियों के आवेदन की प्रक्रिया जारी हो चुकी हैं | जानकारी देते हुए बता दें, कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से ग्रुप D की 1 लाख पदों पर नई भर्ती के लिए 12 मार्च की शाम से आवेदन शुरू कर दिए गये है। इच्छुक उम्मीदवार  आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |  ग्रुप D भर्ती 2019 के तहत 1,03,769 पदों पर आवेदन होगा |

Advertisement

 आरआरबी की प्रमुख 16 जोन की वेबसाइट इलाहाबाद और भोपाल पर आवेदन लिंक 12 मार्च को एक्टिव हो चुके हैं, वहीं इस भर्ती के संबंध में रेलवे ने विज्ञापन संख्या – CEN No. RRC-01/2019 पर पूरी जानकारी दी गयी है। इस पद हेतु आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें | वहीं बिहार के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन हाजीपुर जोन -East Central Railway (HAJIPUR) से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: रेलवे में होंगे चार लाख नौकरियों के मौके, 2 माह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के लिए -rrbald.gov.in  पर क्लिक करना रहेगा

फिर आपको “Link for registration and online submission of Application for CEN RRC-01-2019” जाकर क्लिक करना रहेगा |
रेलवे भर्ती के लिए पहली बार आवेदन करने के लिए आपको New Registration बटन पर क्लिक करना पड़ेगा |
इसके बाद आप दिए गये बॉक्स में से चुन लें कि आपको किस कैटगरी में अप्लाई करना हैं। 

फिर एक लाइन सहमति मैसेज दिखेगा जिसमें टिक करके आवेदन वाले बटन पर क्लिक करना रहेगा।
फिर एक नये पेज में आपको देशभर में बने रेलवे के 16 जोन के लिंक मिलेंगे। फिर आप जहाँ से अप्लाई करेंगे उसके लिए यहां आप रेलवे जोन का चयन कर लें |

फिर एक सहमति मैसेज खुलकर आयेगा आप इसके अंत में टिक कर दें और फिर  जब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा | इसमें  आपको अपने नाम आदि की पूरी जानकारी भरनी रहेगी |

विशेष तिथियां-

प्रकाशन की तिथि- 23.02.2019

ऑनलाइन आवेदन जारी – 12.03.2019 को 17.00 बजे तक

ऑनलाइन आवेदन की आख़िरी तिथि : 12.04.2019 को 23.59 बजे तक

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि :  23.04.2019 को 23.59 बजे तक (नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई के जरिये )

एसबीआई चालान: 18.04.2019, दोपहर 1 बजे तक

फाइनल आवेदन सब्मिशन: 26.04.2019 को 23.59 बजे तक

यहां से करे आवेदन

अधिकारिक नोटिफिकेशन   यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे
फॉर्म कम्पलीट के बाद लॉग इन यहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े: RRB NTPC 2019 :आरआरबी में 1 लाख 30 हज़ार पदों के आवेदन शुरू

Advertisement