ग़जब : हरियाणा राज्य में 6000 वोटर ऐसे जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर

0
315

चुनाव आयोग द्वारा आगामी कुछ दिनों में आम चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है। इस वर्ष हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं, दोनों चुनावों की तैयारियां विधिवत जारी हैं, साथ ही यहाँ की वोटर लिस्ट तैयार हो चुकी है। सबसे खास बात यह है, कि चुनावों के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में 5,910 मतदाताओं की आयु सौ वर्ष से अधिक हैं।

Advertisement

ये भी पढ़े: 15 से 20 दिनों के भीतर बज सकता है चुनावी बिगुल

हरियाणा में इस बार 100 वर्ष से अधिक उम्र के 5910 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । इस उम्र के सबसे अधिक मतदाता करनाल में हैं, जबकि सबसे कम पंचकूला में हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को सभी प्रकाशन केंद्रों पर मतदान केंद्रों सहित किया है। सूची के अनुसार सौ वर्ष से ऊपर 5,910 वोटरों में से 553 वोटर करनाल में हैं, वहीं सौ साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की सबसे कम संख्या 111 पंचकूला में है।

मतदाता सूची के अनुसार 89,711 ऐसे मतदाता है, जिनकी आयु 90 से 99 वर्ष के मध्य है। इसी क्रम में इस आयु के सबसे अधिक मतदाता भिवानी में हैं । भिवानी में इन मतदाताओं की संख्या  7,946 है, जबकि इस उम्र के सबसे कम वोटर पंचकूला में हैं, जिनकी संख्या 1,436 है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  मतदाता सूची में 3.68 लाख नए मतदाताओं को  शामिल किया गया है, जबकि 85,613 वोटर्स के नाम सत्यापन के बाद सूची से बाहर किए गए हैं|

ये भी पढ़े:2019 चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019 में कौन जीतेगा – एक विश्लेषण

Advertisement