लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट आ चुके है, सहारनपुर लोकसभा सीट पर बहुत ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है | इस सीट पर राघव लखनपाल भाजपा प्रत्याशी है, इमरान मसूद कांग्रेस प्रत्याशी है, हाजी फज़लुर रहमान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी है | यहां पर लगभग 16,08,833 वोटर हैं, जिनमें से लगभग 8,73,318 पुरुष, 7,35,515 महिला हैं | यहाँ पर 56.74 प्रतिशत हिंदू, 41.95 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या है |
ये भी पढ़ें: Loksabha Election Results: महबूबा ने चुनाव परिणाम के बाद कही ये बड़ी बात – कांग्रेस को भी नसीहत
इस सीट पर चंद्र शेखर ने गठबंधन का समर्थन करने का एलान किया था, जिससे राजनीतिक समीकरण बदलते
हुए नजर आये | चंद्र शेखर से समर्थन के लिए प्रियंका गाँधी
भी मिली थी | यहाँ के वोटरों पर चंद्र शेखर की अच्छी पकड़ है |
सहारनपुर लोकसभा सीट रिजल्ट 2019
हाजी फज़लुर रहमान (बहुजन समाज पार्टी) ने 514139 वोट पाकर विजयी रहे |
राघव लखनपाल (भाजपा) को 491722 वोट से ही संतोष करना पड़ा |
इमरान मसूद (कांग्रेस) 207068 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे |
ये भी पढ़ें: पटना साहिब लोकसभा रिजल्ट 2019 : पटना साहिब सीट से कौन जीता, रवि शंकर प्रसाद या शत्रुघन सिन्हा ?