सलमान खान ने करण देओल की फिल्म को लेकर किया ट्वीट, सनी देओल नें कुछ यूं दिया जवाब

बॉलीवुड के बेहतरीन ऐक्टर सलमान खान और धर्मेंद्र की आपस में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं| इन दोनों को कई बार एक दूसरे से दुलार करते हुए देखा गया है| वहीं सलमान और धर्मेद्र के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग थी, कि ‘यमला पगला दीवाना’ के तीसरे पार्ट में सलमान खान ने ही कैमियो किया था| वहीं अब सलमान खान ने करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को लेकर ट्वीट किया है| करण देओल को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: गुरदासपुर में सनी देओल के रोडशो पर, पापा धर्मेंद्र ने कही ये बात – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

सलमान खान ने करण देओल और सहर बाम्बा की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘इस पीढ़ी की सबसे बड़ी प्रेम कहानी. ऑल द बेस्ट, पेश है ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर|’ सलमान खान के इस ट्वीट पर करण देओल के पिता सनी देओल का तुरंत ही रिप्लाई आया है, और उन्होंने सलमान खान का आभार जताया है|  

जानकारी देते हुए बता दें कि, यह करण देओल की फ़िल्म 20 सितंबर को रिलीज कर दी जाएगी| इसी के साथ इस दिन इस फ़िल्म का मुकाबला सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ के साथ होगा|

इसे भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas : सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म का रोमांटिक टीजर रिलीज

Advertisement