गुरदासपुर में सनी देओल के रोडशो पर, पापा धर्मेंद्र ने कही ये बात – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

अभी चुनाव के कुछ दिन पहले ही अभिनेता सनी देओल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं | बीजपी ने उन्हें गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है  | इस सीट पर अपनी जीत हासिल करने के लिए सनी आज 3 मई को गुरदासपुर में रोडशो किया | इस रोडशो के जरिये सनी जनता को लुभाने की हर संभव प्रयास करने में लगे हुए है सनी को  पार्टी ने ढाई किलो का हाथ करके इंट्रोड्यूस कराया है | वहीं  सनी देओल के पापा और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने सनी के रोडशो का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया है | इनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |    

Advertisement

इसे भी पढ़े: फराह खान ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर कह दी ये बड़ी बात

सनी देओल के रोड शो  का वीडियो धर्मेंद्र  ने अपने ट्विटर (Twitter) एकाउंट पर करते हुए लिखा है कि, ‘रज के सेवा करण गे यानी खूब सेवा करेंगे. |’ धर्मेंद्र इस ट्वीट के माध्यम से सभी को बता दिया है कि वह अपने बेटे के साथ हैं और  जनता को भरोसा भी दिलाया है कि अगर मौका मिले तो आपकी खूब सेवा की जाएगी |  इसके पहले धर्मेंद्र भी बीजेपी में शामिल होकर बीकानेर से चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके है |   

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के खिलाफ क्यों खारिज हुआ तेज बहादुर यादव का नामांकन

Advertisement