Home International अमेरिकी सांसदों की पाक को फटकार, कहा – ‘आतंकी संगठनों के खिलाफ...

अमेरिकी सांसदों की पाक को फटकार, कहा – ‘आतंकी संगठनों के खिलाफ दिखने लायक कदम उठाए’

0
356

मोदी सरकार द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 खत्म किये जानें के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया हैं| जिसकी वजह से अब पाकिस्तान कभी भारत को युद्ध की गीदड़ भभकी दे रहा है, तो कभी व्‍यापारिक संबंध खत्‍म करने के फैसले लेने करने में लगा हुआ है| इस दौरान अमेरिका के दो डेमोक्रेटिक सांसदों ने पाकिस्‍तान को फटकार लगाते हुए सख्‍त हिदायत दी हैं, उन्होंने कहा कि, भारत के खिलाफ कोई भी आक्रामक कदम उठाने के बजाय पाकिस्‍तान अपनी जमीन पर मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस और दिखने लायक कदम उठाए |’

इसे भी पढ़े:  समझौता एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से पहुंची दिल्ली, अपनों को देख भावुक हुए परिजन

सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज और कांग्रेस सदस्‍य एलियट लांस एंजेल ने संयुक्‍त बयान जारी करते हुए कहा, बेहतर होगा कि, पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ कोई भी आक्रामक कार्रवाई करने से बचे| इसी के साथ उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में आम लोगों पर लगाई गई पाबंदियों पर भी चिंता भी जताई है| जानकारी देते हुए बता दें कि, बुधवार 7 अगस्त को पाकिस्‍तान ने  भारतीय उच्‍चायुक्‍त अजय बिसारिया को भारत लौटने का फरमान सुनाया था और साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद-370 को खत्म करने वाले फैसले को एकपक्षीय और अवैध घोषित कर दिया था |

मेनेंडेज अमेरिकी सीनेट में विदेश संबंध समिति के एक सदस्‍य हैं,और  एंजेल विदेश मामलों की समिति के भी अध्‍यक्ष हैं| उन्‍होंने कहा कि, पाकिस्‍तान जवाबी कार्रवाई से बचने के साथ ही नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों की मदद भी न करे| इसी के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर में लोगों को हिरासत में लेने और लगाई गई पाबंदियों पर चिंता जताते हुए कहा कि, यह भारत के लिए शानदार मौका है| वह दुनिया को सभी नागरिकों के अधिकारों की समान रूप से रक्षा की अहमियत दिखा सकता है|

इसे भी पढ़े: व्यवसायिक रिश्ते तोड़ने के बाद पीएम इमरान खान ने समझौता एक्सप्रेस पर लगायी रोक