Samsung Galaxy A70 हो गया लॉन्च, जानिए 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे के अलावा और क्या हैं खूबियाँ

अब समसंग यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आज 11 अप्रैल को साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग एक नहीं दो तरह के फ़ोन लॉन्च करने जा रही है | बता दें कि आज Samsung Galaxy A70 लॉन्च हो गया है। इसी के साथ Samsung Galaxy A80 भी लॉन्च कर दिया गया है | पिछले 2 महीने में गैलेक्सी A सीरीज के तहत यह 7वां स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी A70 में वॉटरड्रॉप नॉच, इनफिनिटी यू डिस्प्ले, फ्रंट और बैक में 32 मेगापिक्सल कैमरे जैसी कई खूबियां हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़े:भारत में बनी “Made In India Range Rover Velar” की क्या है खासियत और कीमत

इसके अलावा फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले आपको उपलब्ध होगा | इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 4500mAh की बैटरी दी हुई है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

गैलेक्सी A70 को दो स्टोरेज वेरियंट 6GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लाया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से दोनों फोन की मेमोरी 512GB तक बढ़ सकती है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई पर चलता है।

वहीं इस फ़ोन में 3D ग्लास्टिक डिजाइन, वॉटर ड्रॉप नॉच और बॉटम में बारीक चिन भी मौजूद है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा जो वर्टिकली अलाइन्ड हैं। स्मार्टफोन के वॉल्यूम और पॉवर बटन दायीं तरफ दी गई हैं।

इस फ़ोन के कैमरे में 32+8+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा हुआ है। इसके अतिरिक्त इस फोन में सैमसंग हेल्थ, सैमसंग पे और बिक्सबी जैसे फीचर्स आपको दिए गये हैं। आपको यह नया स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, कोरल और वाइट कलर में मिलेगा | इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपको लगभग 30,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं |

 इसे भी पढ़े:एयरटेल कंज्यूमर्स को वाई-फाई जोन सर्विस से मिलेगा 10GB फ्री डाटा

Advertisement