संसदीय समिति ने नागरिक अधिकारों की सुरक्षा को लेकर ट्विटर इंडिया को किया तलब

नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर संसदीय समिति ने टि्वटर इंडिया के अधिकारियों को तलब किया है | सभी अधिकारियो को अगले सप्ताह 11 फरवरी को दोपहर बाद संसदीय समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है | इस सम्बन्ध में समिति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है|  

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने अगले सप्ताह होने वाली समिति की बैठक के एजेंडे के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों को इस मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए समिति के सामने पेश होने को कहा गया है| इस सम्बन्ध में उन्होंने आम लोगो से सुझाव माँगा है |

दक्षिणपंथी संगठन यूथ फॉर सोशल मीडिया डेमोक्रेसी के सदस्यों ने कुछ दिन पहले ट्विटर के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए यह आरोप लगाया था,  कि ट्विटर ने ‘दक्षिणपंथ विरोधी रुख’ अपनाया है, और उनके ट्विटर खातों को बंद कर दिया है। संगठन के कुछ लोगों ने इस प्रकरण के बारे में अगुराग ठाकुर को भी पत्र लिखा था।

समिति ने इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों से ‘लिखित में प्रतिबद्धता’ लेने का निर्देश दिया था, कि भारतीय चुनावों को प्रभावित करने के लिए उनके मंचों का उपयोग नहीं किया जाएगा।

Advertisement