Home International SCO Summit 2019: प्रधानमंत्री मोदी रहे इमरान से दूर, समिट में पाकिस्तान...

SCO Summit 2019: प्रधानमंत्री मोदी रहे इमरान से दूर, समिट में पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर साधा निशाना

0
283

 SCO Summit 2019: अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट के पहले और दूसरे दिन अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से दूर दिखाई दिए हैं|  वहीं  शुक्रवार 14 जून को किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री फोटो शूट के दौरान इमरान से दूरी बनाकर रखते हुए दिखाई पड़े| बता दें, कि एससीओ सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष फोटोग्राफ करने के लिए आ रहे थे, तो मोदीजी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ-साथ चलते नजर आये, जबकि इमरान उस दौरान बाकी नेताओं के साथ पीछे चल रहे थे|

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम : किसानो को हर महीना जमा करना होगा 100 रूपये प्रीमियम, 60 वर्ष उम्र बाद मिलेगे 3 हज़ार महीना पेंशन

इसके बाद मंच पर पहुँचने के बाद मोदी जी सबसे किनारे खड़े हो गए, वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बगल में खड़े हुए। पीएम मोदी ने फोटो शूट के दौरान एक भी बार  इमरान की तरफ नहीं देखा| इसके बाद मोदी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर निशाना साधा| इस पूरे का मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|  

एससीओ नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी  बोले, “साहित्य और संस्कृति हमारे समाज को सकारात्मकता देती है। ऐसे में युवाओं के बीच कट्टरता फैलाना बंद किया जाना चाहिए। श्रीलंका दौरे पर मैंने आतंक का घिनौना रूप देखा था, जिसने मासूमों की जिंदगियां लील ली थीं। आतंक का सामना करने के लिए, सभी मानवतावादी ताकतों को आगे आना होगा। जो भी देश आतंक को बढ़ावा, सहयोग और आर्थिक मदद देंगे, उन्हें उसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।”  

इसे भी पढ़े: इस देश ने चलाया अब 50 हज़ार का नोट, चंद सामान के लिए देने पड़ते है थैला भरकर नोट