शकुंतला देवी का टीजर हुआ रिलीज, फर्स्ट लुक में विद्या बालन का दिखा कुछ ऐसा अंदाज

Shakuntala Devi’s First Teaser Release: अब बहुत जल्द ही मिशन मंगल जैसी हिट फिल्म के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस विद्या बालन एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं| विद्या बालन की यह फ़िल्म गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर बनाई जा रही है, और आज इस फ़िल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर ने शुरू की ‘बागी 3’ शूटिंग, जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म

विद्या बालन ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर भी अपनी इस फिल्म का टीजर शेयर किया है| जिसमें शकुंतला देवी के बारे में बताया गया है, और इसके साथ ही उनके हुनर का परिचय भी दिया गया है| इस फ़िल्म में विद्या बालन बॉब हेयरकट और साड़ी पहने हुए नजर आ रही है, जिसमें वो काफी हद तक शकुंतला देवी की तरह दिखाई दे रही हैं|

बता दें कि, शकुंतला देवी एक भारतीय लेखिका और मेंटल कैलकुलेटर थीं और वो दिमाग में ही सब कुछ कैलकुलेट कर लेने की अद्भुत क्षमता की वजह से वे ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं| इसके साथ ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है| 

इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं| एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनु ने कहा कि, वे शकुंतला देवी से हमेशा प्रभावित रही थीं |’ अनु का मानना है कि, ‘शकुंतला देवी एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी महिला थीं, जो समय से आगे और खुद के उसूलों पर चलती थीं|’

इससे पहले विद्या बालन ने मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में भी शकुंतला देवी बायोपिक के प्रति उत्साह जाहिर करते हुए कहा था- मुझे उनकी आकर्षक पर्सनैलिटी और जिंदगी ने अपनी ओर आकर्ष‍ित किया|’

इस फ़िल्म में आपको विद्या बालन के साथ-साथ अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी  भी अहम किरदार के साथ नजर आने वाली है|   

इसे भी पढ़े : गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का ‘मिलो न तुम तो’ में दिखा खूबसूरत अंदाज, यहाँ देखे Video

Advertisement