टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर ने शुरू की ‘बागी 3’ शूटिंग, जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म

0
1479

अब बहुत जल्द लोगों के बीच टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज की जाएगी| जानकारी देते हुए बता दें कि, इससे पहले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बागी’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी, वहीं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ‘बागी 2’ रिलीज की गई थी, जिसकी सभी दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी| अब एक बार फिर फ़िल्म ‘बागी 3’   में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी धमाल मचाने वाली है| ‘बागी 3′ को लेकर खबर आ रही है कि, इसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई है|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ का ट्रेलर हुआ जारी, यहां देखें Video

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ विदेशों में होगी | पहले दिन की शूटिंग जहां कनवर्सेशनल सीन को शूट किया जाएगा और अगले दिन एक्शन सीन को शूट किया जाएगा| यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज की जाएगी| सूत्रों के मुताबिक,फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान इसे इजिप्ट, सर्बिया, तुर्की, जॉर्डन जैसे देशों में भी शूट करेंगे|

View this post on Instagram

Back to basics…home sweet home @mmamatrixgym #mmamatrix

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

इस बार इस फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर  के साथ-साथ रितेश देशमुख भी दिखाई देने वाले  है| सूत्रों ने बताया है कि, टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में शहर को बचाते भी नजर आएंगे|  

इसे भी पढ़े: Nora Fatehi के नए डांस वीडियो ने मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video

Advertisement