शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव न लड़ने पर कहा- लड़ कौन रहा, प्रज्ञा, निरहुआ, सनी देओल

0
256

लोकसभा चुनाव 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के काफी उम्मीदवारों की इस बार टिकट काट दी है | इसके कारण काफी नेता नाराज भी हुए है और वहीं काफी नेता विपक्षी पार्टी में शामिल भी हो गए हैं |  इसके अलावा इसमें कुछ मंत्री पिछले लोकसभा की जगह राज्यसभा कोटे से मंत्री बनते रहे हैं |

Advertisement

वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ऐसे मंत्रियों के चुनाव न लड़ने पर  कुछ प्रत्याशियों को लेते हुए  मोदी सरकार को निशाने पर लिया है | शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा है,”मोदी सरकार के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, रेल मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, शिक्षा मंत्री, कोयला मंत्री, सब चुनाव नहीं लड़ रहें है; लोकसभा स्पीकर चुनाव नहीं लड़ रही है; मार्गदर्शक मंडल चनाव नहीं लड़ रहा है. पर लड़ कौन रहा है? निरहुआ यादव , सनी देओल ,प्रज्ञा ठाकुर!”

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार से वोट नहीं डालने पर पूछे गए सवाल का, अजीब हैरान कर देने वाला जवाब दिया

शशि थरूर ने अमेठी के साथ-साथ  वायनाड से भी राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि,”उनका फैसला दर्शाता है कि उन्हें उत्तर भारत और दक्षिण भारत, दोनों में जीत का भरोसा है | इसी के साथ सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने का साहस है? आगे कहा कि केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से राहुल के चुनाव में खड़े होने के बाद दक्षिणी राज्यों में इस बात को लेकर ‘उत्साह साफ’ दिखाई दे रहा है कि अगला प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र से निर्वाचित उम्मीदवार हो सकता है |”

इसे भी पढ़े: चुनाव प्रचार करने में नहीं दिया गया महत्व तो जेडीयू के इस नेता ने विधायक पद छोड़ा

Advertisement