नहीं रहे शोले के ‘कालिया’, 77 साल की उम्र में वीजू खोटे नें ली अंतिम साँस

आज सोमवार 30 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे का  निधन हो गया है। इनका निधन 77 वर्ष की आयु में हुआ| विजु खोटे ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टाटर फिल्म शोले में बहुत ही बेहतरीन ‘कालिया’ का किरदार निभाया था, जिससे वो काफी चर्चा में आये थे |  शोले के साथ-साथ विजु खोटे ने और भी कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने साल 1964 में शोले, अंदाज अपना जैसे फिल्मो में काम किया था|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार की मल्टीस्टार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखें VIDEO

फिल्म शोले में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग को  लोग आज भी याद करते है| इसके अलावा उन्होंने आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में रॉबर्ट का किरदार भी बखूबी निभाया था| विजु खोटे ने हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त कई मराठी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है|

वहीं, आज लोग सोशल मीडिया पर इनके निधन की खबर सुनने के बाद उन्हें ‘कालिया’ वाले किरदार के लिए याद कर रहे हैं। साथ ही लोग कह रहे हैं कि, आप हमेशा याद आएंगे।”

वहीं लोग सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग के मीम बनाकर भी शेयर करने में लगे हुए हैं। उनका सबसे चर्चित डायलॉग ‘सरदार… मैंने आपका नमक खाया है।’ लोगों का कहना है कि, अब उनका स्थान कोई भी नहीं ले सकता है।”

इसे भी पढ़े: काजोल ने श्रीदेवी को इस तरह से किया याद, बताया – भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार

Advertisement