Home Breaking News प्रदेशभर में आज से लागू होंगी बिजली की नई दरें, जानिए अब...

प्रदेशभर में आज से लागू होंगी बिजली की नई दरें, जानिए अब कितना देना होगा बिल

0
433

आज गुरुवार 12 सितंबर से उत्‍तर प्रदेश में बिजली महंगी कर दी गई है| अब लोगों को बिजली का बिल थोड़ा और बढ़ाकर जमा करना पड़ेगा| बता दें कि, इससे पहले 3 सितंबर को राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों की घो‍षणा कर दी थी। इसके बाद 5 सितंबर को पावर कॉर्पोरेशन की तरफ से नई दरों का सार्वजनिक प्रकाशन कराया गया था। कानूनन सार्वजनिक प्रकाशन के एक सप्ताह बाद सभी  नई दरें प्रभावी हो जाती हैं। इसके तहत अब 12 सितंबर से ये दरें लागू हो जाएंगी|  

इसे भी पढ़े: उन्नाव के दही चौकी HP Gas प्लांट में लगी भीषण आग, कानपुर-लखनऊ हाइवे किया गया जाम

वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि, राज्‍य में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसतन 12 फीसदी तक इजाफा हुआ है| अब आज से ही शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को अब फिक्स चार्ज के रूप में 10 रुपये प्रति किलोवाट के साथ ही बिजली के लिए 50-60 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान करना रहेगा| वहीं बिना मीटर वाले ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही किसानों, कॉमर्शियल व औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी कर दी गई है|

जानिए बिजली की नई दरें 

मद पुरानी दरें  नई दरें
फिक्स चार्ज (प्रति किलोवाट प्रति माह) 100 रुपये 110 रुपये 
150 यूनिट तक 4.90 रुपये प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5.40 रुपये प्रति यूनिट 6 रुपये प्रति यूनिट
301 से 500 यूनिट तक 6.20 रुपये प्रति यूनिट 6.50 रुपये प्रति यूनिट
500 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट 7 रुपये प्रति यूनिट

1.गांवों में घरेलू अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को 400 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह के स्थान पर अब 500 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह के हिसाब से बिल चुकाना पड़ेगा|

2.वहीं अनमीटर्ड किसानों को 150 रुपये प्रति हॉर्स पावर प्रतिमाह की जगह 170 रुपये प्रति हॉर्स पावर की दर से जमा करना रहेगा|

गांवों में भी महंगी कर दी गई बिजली 

ग्रामीण क्षेत्रों के मीटर्ड उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज अब 80 से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह तथा विद्युत मूल्य 3 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 3.35 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। 100 यूनिट तक 3.35 रुपये की दर ही चलाई जाएगी| 100 यूनिट से ऊपर 3.85 से 6 रुपये प्रति यूनिट की दर अलग-अलग स्लैब के लिए रखी गई है।

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख सचिव बने पीके मिश्रा, कार्यभार किया ग्रहण