श्रावस्ती लोकसभा रिजल्ट 2019: श्रावस्ती सीट से कौन-सा प्रत्याशी जीता, दद्दन मिश्र या राम शिरोमणि

लोकसभा रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद सबकी नजर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बनी हुई है,  यहाँ पर दद्दन मिश्रा भाजपा प्रत्याशी है | धीरेन्द्र प्रताप इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी है | राम शिरोमणि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी है | इन तीनों में बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का रुझान | रिजल्ट 2019 यहाँ से कौन बना विजेता

हर आधे घंटे में दद्दन मिश्रा और राम शिरोमणि एक दूसरे को पछाड़ते हुए दिखे | कल देर शाम तक अंतिम राऊंड की काउंटिंग के फाइनल रिजल्ट में राम शिरोमणि को विजयी घोषित किया गया |

श्रावस्ती लोकसभा रिजल्ट 2019

राम शिरोमणि (बहुजन समाज पार्टी) 441771 वोट पाकर विजयी हुए  |

दद्दन मिश्रा (भाजपा) 436451 वोट, दूसरे नंबर पर रहकर हार का सामना करना पड़ा |

धीरेन्द्र प्रताप सिंह (कांग्रेस) 58042 वोट, तीसरे नंबर पर रहकर हार का सामना करना पड़ा |

ये भी पढ़ें: गोरखपुर चुनाव रिजल्ट 2019 : कौन जीता, रवि किशन या मधुसूदन त्रिपाठी

Advertisement