सिद्धू ने PM मोदी के खिलाफ दिया विवादित बयान, कहा – राफेल का दलाल बनके जाओगे

लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी नेता एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं गंवाते है वह लगातार हर विपक्ष दल के नेता को निशाने पर लिए रहते है | वहीं अब एक बार कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातर निशाना साध रहें हैं | 

Advertisement

इसे भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस से मिली यह जिम्मेदारी – आप भी जानिए

अब नवजोत सिंह सिध्दू ने चुनावी रैली में राफेल डील को लेकर मोदी जी को निशाने पर लेते हुए अपने रैली का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आए थे 2014 में मां गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके | मोदी जी कहते हैं कि अगर पेन भी लो तो पक्का बिल लो, मगर राफेल का बिल पूछो तो बिल-बिला जाते हैं | जिन दरवाजों के बाहर चौकीदार खड़े होते हैं वह अक्सर गरीबों के लिए बंद पाए जाते हैं | इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा, “मैं, फकीर हूं, स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं…अरे ये तो बताओ की प्रधानमंत्री हो की नहीं….

बता दें इससे पहले भी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गोधरा मामले को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “गोधरा कांड से जुड़े लोगों को उनसे सवाल करने या देशभक्ति की बातें करने का अधिकार नहीं है | इसी के साथ कहा, ‘नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, तुम गोधरा कराने वाले, सरदार भगवंत सिंह सिद्धू के बेटे से कोई सवाल नहीं कर सकते…राष्ट्रभक्ति की बात नहीं कर सकता’ |

इसे भी पढ़े: रवींद्र जडेजा ने कहा- ‘मैं BJP को सपोर्ट करता हूं, जय हिंद’, तो इस तरह से PM मोदी ने दिया धन्यवाद

Advertisement