नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस से मिली यह जिम्मेदारी – आप भी जानिए

0
385

पिछले कुछ दिनों से पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस से नाराज चल रहें थे जिसके कारण वो सारे काम-काज छोड़कर चुपचाप बैठे थे मिली जानकारी के मुताबिक, सिध्दू कांग्रेस में किसी नेता से भी कोई संपर्क नहीं रखे थे | हालांकि अब नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस से नई जिम्मेदारी दी गई हैं जिसकी वजह से अब जाकर सिध्दू की नाराजगी दूर हुई है | वहीं अब कांग्रेस पार्टी से खुश होकर सिद्धू ने रविवार 8 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात भी की |

Advertisement

इसे भी पढ़े:नवजोत सिंह सिद्धू ने BJP पर कसा तंज कहा – मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ?

बता दें कि 8 अप्रैल को पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने को कहा है. 10 अप्रैल से लेकर 40 दिन तक सिध्दू पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जायेंगे | सिद्धू ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे निर्देश दिया कि धुआंधार प्रचार करूं और कार्यक्रम के विस्तृत ब्यौरे के लिए अहमद पटेल से मिल लूं. ‘प्रचार 10 अप्रैल से शुरू होगा | 40 दिन तक चलेगा |’

 इसे भी पढ़े:देश के खिलाफ बोलना नवजोत सिंह सिद्धू को पड़ा भारी, द कपिल शर्मा शो से निकाले गये बाहर

Advertisement