साउथ सुपरस्टार विजय और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘एक्शन’ हुई लीक

बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला जारी है| इस वर्ष रिलीज़ होनें वाली अधिकांश फिल्में दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही हैं, परन्तु फिल्म निर्माता और स्टार अपनी फिल्म लीक होने से परेशान हैं| इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाईटस हैं, जो फिल्म रिलीज़ होने के तुरंत बाद इन्हें लीक कर देती हैं| इसी क्रम में साउथ सुपरस्टार विजय और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘एक्शन’ पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: Netflix पर जल्द रिलीज होगी हिंदू देवी-देवता पर बनी सीरीज, एनीमेटर संजय पटेल ने किया खुलासा

साउथ सुपरस्टार विजय और तमन्ना भाटिया की यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| फिल्म के रिलीज़ होनें के कुछ समय बाद ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गयी| साउथ सुपरस्टार विजय की इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। फिल्म रिलीज़ होनें के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह देखने को मिला| फिल्म लीक होने से फिल्म निर्माता को काफी हानि होनें की संभावना है| अब यह देखना है, कि फिल्म लीक होनें के बाद बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर कितना असर पड़ता है।                      

इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विशाल के साथ तमन्ना भाटिया भी हैं। दोनों भारतीय फौजी के किरदार में नजर आ रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी शुभा और वेंकट राघवन ने लिखी है साथ ही फिल्म का निर्देशन सुंदर सी भी किया है।

ये भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, Watch Video  

Advertisement