दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कहीं गूगल किसी भी यूजर्स का पर्सनल डेटा न चोरी कर लें | अपनी यूजर्स कि इन चिंताओं को दूर करने के लिए गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कहा कि, “उनकी कंपनी कभी भी अपने यूजर्स की निजी जानकारियां तीसरे पक्ष को नहीं बेचेगी। न्यू यॉर्क टाइम्स में गुरुवार 9 मई को छपी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई ने कहा कि गोपनीयता कभी भी लग्जरी सामान की तरह नहीं हो सकती और सिर्फ उनके लिए उपलब्ध नहीं हो सकती जो प्रीमियम प्रॉडक्ट और सर्विसेज खरीदने में सक्षम हों।
इसे भी पढ़े: वाहन का परफॉर्मेंस और माइलेज बढ़ाना है तो टायर में भरवाए नाइट्रोजन गैस, ये हैं फायदे
सुंदर पिचाई ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि गोपनीयता हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। आज लोगों की इस बारे में यह चिंता सही है कि उनकी सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है और उसे किन लोगों से साझा किया जा रहा है, इसलिए वे सभी अपने तरीके से गोपनीयता को परिभाषित कर रहे हैं।’
पिचाई ने आगे कहा, ‘गोपनीयता को वास्तविक बनाने के लिए हम आपको आपकी सूचनाओं के संबंध में स्पष्ट और अर्थपूर्ण विकल्प देते हैं। गूगल दो नीतियों के बारे में स्पष्ट है, पहला कि गूगल कभी निजी सूचनाओं को किसी तीसरे पक्ष को नहीं बेचेगी और दूसरा आपको यह तय करने को मिलता है कि आपकी सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।’
इसी के साथ कहा, ‘एक ही डिवाइस से इंटरनेट शेयरिंग के जरिए नेट का इस्तेमाल करने वाले परिवार के लिए गोपनीयता का मतलब एक-दूसरे से गोपनीयता भी हो सकती है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू करने की इच्छा रखने वाले छोटे कारोबारियों के लिए गोपनीयता का मतलब उपभोक्ताओं की जानकारी सुरक्षित रखना हो सकता है। सेल्फी डालने वाले युवाओं के लिए गोपनीयता का मतलब भविष्य में तस्वीरें मिटाने से हो सकता है।’
इसे भी पढ़े: Redmi Note 7 Pro का Review: गज़ब का है फ़ोन यहाँ पढ़े 48MP के साथ और क्या है खूबियाँ