सर्जिकल स्ट्राइक 2 : पाकिस्तान पर बोले कुमार विश्वास, अब या तो आप भी दिमाग ठिकाने लगा लें, या फिर अपना ठिकाना बदल लें |

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसका जवाब भारत ने 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के द्वारा दिया गया है, आज सुबह तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्‍तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 80 किमी की दूरी पर आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम बरसाये इसमें कई आतंकी कैंप पूरी तरह से नष्ट हो गए है | इसमें अनुमानित 200 से 300 आतंकी के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है |

Advertisement

भारतीय वायुसेना की कार्यवाही पर डॉ कुमार विश्‍वास ने ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पहले गुड मॉर्निंग कहा है, उसके बाद अब या तो आप भी दिमाग ठिकाने लगा लें, या फिर अपना ठिकाना बदल लें, क्योंकि भारतीय वायु सेना और इंडियन आर्मी का कोई ठिकाना नहीं है, कि कब हमला कर दे, आपको यकीन नहीं है, तो अपने बुजुर्गों से पूछ ले |

आगे उन्होंने ने लिखा है कि आप लोग कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, भारतीय वायु सेना ने रात में हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है | अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता सो उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा, जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें पक्का वादा |

कुमार विश्वास द्वारा किये गए ऐसे ट्वीटस को बहुत अधिक पसंद किया गया, और लोगों की इस पर अलग – अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली |

Advertisement