सुषमा स्वराज लेंगी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) SCO में हिस्सा

आज मंगलवार से किर्गिज गणराज्य की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की दो दिवसीय बैठक है| भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें भाग लेंगी| भारत दूसरी बार एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग ले रहा है| इस मौके पर आतंकवाद सहित विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी| भारत पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादियों का जोर- शोर से विरोध कर सकता है| यह विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्रंप की नई नीति, अमेरिका संसद में ग्रीन कार्ड की जगह ‘बिल्ड अमेरिका’ वीजा का रखा प्रस्ताव

भारत के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि सीएफएम अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के शीर्ष मुद्दों पर चर्चा करेगी तथा बिश्केक में 13-14 जून को होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेगी | इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक में भारत कि ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाग लेंगी |

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “भारत पिछले एक साल से अधिक समय से किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता में संपन्न एससीओ के विभिन्न वार्ता व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी करता रहा है”| इसके बाद उन्होंने कहा कि “बिश्केक में सुषमा स्वराज एससीओ के विदेश मंत्रियों के साथ किर्गिज राष्ट्रपति सूरनबाय जीनबेकोव से संयुक्त मुलाकात भी करेंगी। पिछले माह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिश्केक में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था |”

ये भी पढ़ें: अब भारत भी करेगा मिसाइलों का निर्यात, जानिए कहाँ और कौन होंगे ग्राहक

Advertisement