Sushma Swaraj Final Journey: बेटी बांसुरी और पति स्वराज कौशल ने सुषमा स्वराज को दी अंतिम विदाई

Sushma Swaraj Final Journey : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल मंगलवार 6 अगस्त को रात निधन हो गया| सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ  सभी नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है|  सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान देते हुए लोदी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जा रहा है| वहीं, इससे पहले सुषमा स्वराज को बेटी बांसुरी और पति स्वराज कौशल ने अंतिम विदाई दी है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सुषमा स्वराज ने निधन से ठीक पहले ट्वीट कर लिखा था, ‘मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी’

सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के दौरान लोधी रोड शवदाह गृह में पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता|

बेटी बांसुरी और पति स्वराज कौशल ने सुषमा स्वराज को दी अंतिम विदाई |

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लोधी रोड शवदाह गृह में दी जा रही अंतिम विदाई |

राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और अन्‍य बीजेपी नेताओं ने सुषमा स्‍वराज के पार्थिव शरीर को को कंधा दिया |

सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देते उनके पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी स्वराज |

राज्‍यसभा अध्‍यक्ष एम वैंकया नायडू और सदन के सदस्‍यों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वैंकया नायडू ने कहा, “उनके इस असामयिक निधक से देश ने एक काबिल प्रशासक, एक प्रभावी सांसद और लोगों की सच्‍ची आवाज को खो दिया है.”

सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी और लालकृष्‍ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा एक-दूसरे से गले मिलते ही फफक-फफक कर रो पड़ीं |

जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने सुषमा स्‍वराज के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए कहा, “उनके स्‍थान को भरना बहुत मुश्किल है. मैं उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे |”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को दी अंतिम श्रद्धांजलि |

इसे भी पढ़े: कवि कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Advertisement