WI vs IND: विदेशी धरती पर टीम इण्डिया को मिली बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया

0
360

भारत ने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है| रनों के लिहाज से विदेशी जमीन पर टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है| भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है| भारत ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक और हनुमान विहारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 343 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रन बनाकर रह गई|

Advertisement

ये भी पढ़े:  इंडियन क्रिकेट टीम को मिला नया बैटिंग कोच, जानिए किसे मिली गेंदबाजी व फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी

भारतीय टीम नें मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 7 विकेट पर 343 रन बनाए । इसके बाद भारत को कुल 418 रन की बढ़त हासिल हुई और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। 

विहारी ने 128 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया| कोहली ने 113 गेंदों पर दो चौके लगाए| लोकेश राहुल ने 38, चेतेश्वर पुजारा ने 25, मयंक अग्रवाल ने 16 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद एक रन का योगदान दिया|

ये भी पढ़े: पी.वी. सिंधु ने फोर्ब्स लिस्ट में बनाई जगह, कमाई के मामले में सानिया और सायना को छोड़ा पीछे

Advertisement