बिहार दौरे के पहले तेजस्वी यादव ने PM मोदी को याद दिलाया वादा कहा – झूठ बोलने की कोई सीमा रखिए प्रधानमंत्री जी

0
314

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर जायेंगे| वहां पर वह जमुई और गया में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे| वहीं बिहार के दौरे के पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए, उन्हें 2014 के चुनाव के समय बिहार में रैली के दौरान किये गये वादों को याद दिलाया है| उस दौरान पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज देने का वादा किया था|

Advertisement

यह भी पढ़े: PM मोदी ने ट्विटर के जरिये राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव से की अपील – कही ये बात

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘ प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी, पूर्णिया में 10-03-2014 को बिहार और बिहारी से आपने जो वादा किया था, उसे याद दिला रहा हूं. आपने बिहार को देने का वादा किया था- विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, विशेष ध्यान. बिहार आने से पहले और बिहारियों को फिर से मुर्ख बनाने से पहले आईना देखें और उसका जवाब दें.’

इसी के साथ एक और ट्वीट कर कहा- ‘मोदी जी आज फिर गया आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी, आख़िरी बार गया में दिए गए अपने भाषण को ध्यान से सुनिए. यक़ीन के साथ कह रहा हूं आपको पूरे ज़ोर के साथ शर्म आयेगी. इतनी भी भला कोई फेंकता है. झूठ बोलने की कोई सीमा रखिए प्रधानमंत्री जी..’

यह भी पढ़े: BJP का बड़ा दांव, वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापली NDA के उम्मीदवार बने

Advertisement