PM मोदी ने ट्विटर के जरिये राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव से की अपील – कही ये बात

लोकसभा चुनावों की तारीखों के बाद सभी पार्टियाँ चुनाव प्रचार के दौरे भी करने शुरू कर दिए है, इसी के साथ ही सियासी दलों के मध्य वार-पलटवार भी अच्छे से जारी है| वहीं PM मोदी ने विपक्षी दलों से अपील की है |

Advertisement

जानकारी देते हुए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के जरिये अपने विपक्षी दलों के नेताओं से अपील की है | PM ने ट्वीटर पर लिखा कि मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव से अपील करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रोत्साहित करें | जनता की अधिक भागीदारी हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत होगी |

इसके साथ ही मोदी ने राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और मीडिया जगत की बड़ी हस्तियों से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने में मदद की गुजारिश की है |

इसे भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला : PM मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किये रद्द

इसके अलावा पीएम मोदी ने जनता को पोलिंग बूथ तक लाने की दिशा में काम करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी से भी अपील की है |

इसके साथ ही उन्होंने हरसिमरत बादल, चिराग पासवान और आदित्य ठाकरे से भी अपील करते हुए कहा है कि वह देश के सभी नवजवानों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दें और मतदान के लिए जागरुक करें |

इसे भी पढ़े:BJP का प्रचार अभियान होगा जल्द शुरू, PM मोदी कर सकते हैं 100 से ज्यादा सभाएं

Advertisement