जम्मू-कश्मीर के अनंनतनाग में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस को बनाया निशाना

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग इलाके में शनिवार सुबह डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला हुआ। आतंकियों ने डिप्टी कमिश्नर ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां बाइकसवार नकाबपोश हमलावरों ने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला किया| हमले के बाद बाइकसवार आतंकी मौके से फरार हो गए|

Advertisement

ये भी पढ़े: जम्मू के बाद अब कश्मीर के नेताओं को एक-एक कर किया जाएगा रिहा

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल है। हालांकि चोटें मामूली हैं। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, और आतंकियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह तलाशी ले रही है|

बता दें, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने को लगभग 2 महीने बीत गए हैं। इसके बाद से घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालाँकि कश्मीर हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। यहाँ आए दिन यहां आतंकी हमले होते रहते है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यहां आतंकी हमले की संभावना और बढ़ गई है। इस फैसले से आतंकियों के आका काफी बौखलाए हुए हैं। ऐसे में यहां सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

ये भी पढ़े: जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश को सेना ने किया नाकाम, बस से 18 किलो विस्फोटक बरामद  

Advertisement