POK के इस मानवाधिकार कार्यकर्ता ने पाकिस्‍तान पर कसा तंज, जानें- क्‍या कहा

0
451

गुलाम कश्‍मीर के मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने पाकिस्‍तान को निशाने पर लेते हुए तंज कसते हुए कहा कि, पाक हुकूमत और सेना की चिंता भारत के चंद्रयान-2 और कश्‍मीर पर है। उनकी चिंता का विषय गुलाम कश्‍मीर या पाकिस्‍तान की कानून व्‍यवस्‍था नहीं है। उन्‍होंने पाक हुकूमत को आईना दिखाया है। इसी के साथ कहा कि, पाकिस्‍तान सरकार अपनी चिंताओं एवं समस्‍याओं पर ध्‍यान देने के बजाए पड़ोसी भारत पर ध्‍यान दे रही है। “

Advertisement

इसे भी पढ़े:  जेनेवा में आज से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक, भारत अब पाकिस्तान की खोलेगा पोल

उन्‍होंने इसरो के चंद्रयान 2 की तारीफ करते हुए कहा कि, अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने जो सफर तय किया है, वह एक महान उपलब्धि है। इसरो का चंद्रयान 2 भारत का एक शानदार मिशन है।” उन्‍होंने सवाल के लहजे में कहा कि, नासा ने इसरो की सराहना किया है। नासा ने कहा है कि, अतंरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यह इसरो की बहुत बड़ी कामयाबी है। उन्‍होंने कहा कि नाकाम वही होते हैं जो कोशिश करते हैं। इस पर सवाल करते हुए उन्‍होंने कहा कि नासा की इस टिप्‍पणी पर आखिर पाकस्तिान के हुक्‍मरान क्‍या कहेंगे। “

उन्‍होंने आगे कहा कि, “आप लोग पाकिस्‍तान जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। आप रैलियां कर रहे हैं। क्‍या सरकार का यही काम है। फवाद चौधरी जी आप विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री हैं। आप रिक्‍शा और साइकिल से बाहर आइए। मुल्‍क के मुस्‍तकबिल के बारे में सोचिए। आप जिस युग में है, वह मेट्रो का युग है आप रिक्‍शा में सफर कर रहे हैं, यही आपका स्‍तर है और यही पाकिस्‍तान का विकास है।

मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि, पाकिस्‍तान हुकूमत एंव जनरल आसिफ गफूर पड़ोसी मुल्‍क भारत को नसीहत दे रहे है। उन्‍होंने कहा पाक सरकार की नजर पाकिस्‍तान पर क्‍यों नहीं जाती है।’ आरिफ ने आगे कहा कि ‘आपने इस मुल्‍क को मजाक बनाकर रख दिया है, जहां भी हम जाते हैं हमारा मजाक उड़ाया जाता है। आपको कश्‍मीर और चंद्रयान-2 की चिंता ज्‍यादा है और अपनी समस्‍याओं पर नजर नहीं जा रही है।’ पाकिस्‍तान की कानून व्‍यवस्‍था हो या उसकी अर्थव्‍यवस्‍था हो आज कहां हैं आप, कभी साेचा है आपने।  “

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने आतंकी सरगना मसूद अजहर को किया रिहा, भारत पर बड़े हमले की तैयारी

Advertisement