मंगलवार 16 अप्रैल को अगले साल 2020 में जापान की राजधानी तोक्यो में खेले जाने वाले ओलिंपिक गेम्स के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया हैं। बता दें, कि इस बात की जानकारी ओलिंपिक की वेबसाइट ओलिंपिक डॉट ओआरजी पर दी गई है। तोक्यो ओलिंपिक के कार्यक्रम24 जुलाई से शुरू हो जायेंगे| इसके सारे कार्यक्रम 9 अगस्त तक जारी रहेंगे। खेलों के महाकुम्भ के उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को आयोजित होंगे|
ये भी पढ़े: नये साल 2019 में इन प्लेयर्स से हैं नये रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदें
इसके अतिरिक्त महिला निशानेबाजी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का आयोजन भी पहले ही दिन किया जाएगा और इसी दिन पदक राउंड भी खेला जाएगा। पहले दिन कुल 11 पदक खेले जायेंगे |जिनमें निशानेबाजी के साथ-साथ तीरंदाजी, साइक्लिंग, फेन्सिंग, जूडो, ताइक्वांडो और भारोत्तोलन में पदकों की रेस की जायेगी|
इसके बाद दूसरे दिन से बास्केटबॉल 3 x 3 की शुरुआत कर दी जायेगी, फिर 1 अगस्त को 21 पदकों के लिए रेस कराई जायेगी। इसके अलावा इस दिन जूडो, ट्राइथलन, निशानेबाजी में पदकों पर भी नजर रखी जायेगी| वहीं अगले दिन महिला मैराथन, पुरुष 100 मीटर ऐथलेटिक्स, जिम्नैस्टिक और पुरुष टेनिस एकल वर्ग को मिलाकर कुल 26 पदक खेले जायेंगे | इसके बाद आठ 8 अगस्त को कुल 30 स्पर्धाओं के फाइनल में खिलाड़ी मैदान में अपना प्रदर्शन देंगे और इसी दिन रिदम जिम्नैस्टिक, महिला गोल्फ, पुरुष बास्केटबॉल, पुरुष फुटबॉल, पुरुष वॉलीबॉल, आर्टिस्टिक तैराकी में फाइनल भी खेले जाएंगे।
9 अगस्त को खेलों का समापन होने के साथ-साथ इस दिन पुरुष मैराथन का आयोजन भी होगा| ओलिंपिक में कुल 33 खेलों में 339 स्पर्धाओं के आयोजन होंगे|
ये भी पढ़े: चानू ने की शानदार वापसी और जीत लिया स्वर्ण पदक