शुक्रवार 5 अप्रैल को सिविल सेवा 2018 के परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये है| यह परीक्षा परिणाम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित किये गये हैं | इस सिविल सेवा परीक्षा में अपना पहला कदम रखते हुए ही सृष्टि जयंत ने अपने पहले प्रयास से ही शीर्ष स्थान प्राप्त किया है|
परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के बाद सृष्टि जयंत देशमुख नें इसे अपना ‘बचपन का सपना’ सच होने जैसा मानती हैं। सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं, जिन्होंने महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं इनका सम्मिलित सूची में पांचवें स्थान है|
यह भी पढ़े: IIT बॉम्बे के कनिष्क बने UPSC परीक्षा के टॉपर
इस सफलता को प्राप्त करने के बाद सृष्टि ने अपने घर पर भोपाल में सेलिब्रेट किया और कहा, ‘यह एक लंबी यात्रा है, जिसमें आप 1-1.5 साल तक पूरी तरह समर्पित रहते हैं। मेरे माता-पिता, परिवार, दोस्तों और टीचर्स ने मुझे सपोर्ट किया, इसलिए पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है। मैंने पहले ही सोचा था, कि मेरा पहला प्रयास मेरा आखिरी प्रयास होगा, इसलिए मेरा निश्चय था, कि एक ही प्रयास में मैं इस प्रतियोगिता में सफल हो जाऊं।’
बता दें, कि सृष्टि ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से बीई (केमिकल इंजिनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की है और वहीं सिविल सेवा परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़े:मजाक मजाक में ही, मुंबई के इस युवक को मिल गया गूगल में 1.2 करोड़ का पैकेज