सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 : 3 जून 2018 को सिविल सेवा की परीक्षा का आयोजन किया गया था| आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों में सृष्टि जयंत देशमुख टॉप स्थान हासिल किया हैं| शुक्रवार 5 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने को सिविल सेवा परीक्षा 2018 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं |
यूपीएससी ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया, कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाए हैं।
महत्वपूर्ण जानाकरी (Important Information)
कुल आवेदन -10,65,552
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या -4,93,972
परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी-10,468
पर्सनैलिटी टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों की कुल संख्या -1994
यूपीएससी के शीर्ष अभ्यर्थी -15 पुरुष और 10 महिलाएं
बता दें, कि सिविल सेवा के टॉपर में कनिष्ठ कटारिया और आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग करने वाले अक्षत जैन और सृष्टि जयंत देशमुख शामिल हैं| जयपुर के रहने वाले अक्षत के पिता आईपीएस और मां भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं।
यह भी पढ़े: पूर्व मध्य रेलवे में ग्रुप-डी की PET परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव