www.bse.telangana.gov.in TSBSE 10th Result 2019: 13 मई को जारी होगा 10वीं का रिजल्ट

अभी लगातार सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी होने का सिलसिला जारी है, वहीं अब तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीएसबीएसई) 10वीं कक्षा के परिणाम 13 मई को जारी कर देगा| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं, क्योंकि बोर्ड इस वेबसाइट पर ही परीक्षा के नतीजे जारी करेगा|

Advertisement

टीएसबीएसई  ने पुष्टि की है, कि तेलंगाना एसएससी परिणाम 2019 सोमवार को जारी होगा| इसी के साथ कहा है, कि छात्र अपने टीएस एसएससी प्रवेश पत्र के साथ तैयार रहे, ताकि वे तेलांगना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में रिजल्ट अपलोड होते ही अपने टीएस कक्षा 10वीं नतीजे जल्द प्राप्त कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े: SSC 2017 Exam Result Update : SC ने रिजल्ट जारी करने के लिए दिया आदेश

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10 वीं की परीक्षा 16 मार्च 2019 से 2 अप्रैल 2019 के बीच तेलांगना में कराई थी| परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी टीएसबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in और www.results.cgg.gov.in पर जाकर एसएससी का रिजल्ट देख सकते हैं|

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं| यह सुविधा पाने के लिए अभ्यर्थियों को  अपने फोन पर TS10 (रोल नंबर)भरना रहेगा| इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए 56263 इस नम्बर पर भेज दें|

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

1.सबसे पहले तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीएसबीएसई) की वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in, www.results.cgg.gov.in पर जाये

2.इसके पश्चात दिए गए लिंक पर क्लिक करे

3.इसके बाद एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें छात्राओं को अपना नाम,रोल नंबर भरना होगा  

4.इसके अभ्यर्थी के परीक्षा के परिणाम उनके सामने आ जाएंगे          

5.वहीं अभ्यर्थी इस परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

एसएमएस (SMS) द्वारा चेक करे रिजल्ट

आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फोन पर TS10 (रोल नंबर) दर्ज करना होगा और फिर इसे 56263 पर भेजना होगा|

टीएसबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट –> यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े: CBSE रिजल्ट 1.67 करोड़ कापियों को 12 बार किया गया चेक – पढ़े पूरी स्टोरी

Advertisement