कश्मीर मुद्दे पर UN प्रमुख का बयान, कहा -‘कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता सबसे जरूरी’

0
394

बुधवार 18 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने  कहा कि, “कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता सबसे जरूरी चीज है| संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में गुतारेस ने कहा कि, हमारी क्षमता मदद से संबंधित है और यह तभी लागू हो सकता है, जब संबंधित पक्ष इसे स्वीकार करें| इसी के साथ उनसे जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछा गया, और उनसे यह भी सवाल किया गया, कि वह कश्मीर मुद्दे के हल के लिए क्या करेंगे?

Advertisement

इसे भी पढ़े: कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस ने किया भारत का समर्थन, कहा- ‘कोई तीसरा पक्ष न दे दखल’

उन्होंने कहा, ‘मेरी स्पष्ट राय है कि क्षेत्र में मानवाधिकारों का पूरी तरह से सम्मान होना चाहिए और समस्या के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत सबसे जरूरी चीज है |’ वहीं भारत का हमेशा से मानना है कि कश्मीर एक आंतरिक मामला है और मध्यस्थता के लिए तीसरे पक्ष की कोई जरूरत नहीं है, चाहे संयुक्त राष्ट्र हो या अमेरिका |’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि, ‘गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के नेताओं से बात की थी|’ वहीं अभी एक महीने पहले ही गुतारेस ने  फ्रांस के बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी उन्होंने मुलाक़ात करके वार्तालाप की थी| वहीं, दुजारिक ने कहा, ‘सार्वजनिक और निजी तौर पर सबके लिए उनका एक ही संदेश है, कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्थितियों के बिगड़ने की आशंका को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने दोनों देशों से वार्ता के जरिए मुद्दा सुलझाने की अपील की है |’

इसे भी पढ़े: G-7 Summit: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आज होगी मुलाकात, जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर हो सकती है बात

Advertisement