केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज जायेंगे कोलकाता, नेताजी इंडोर स्टेडियम में NRC और नागरिकता संशोधन पर करेंगे बात

0
365

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोलकाता में एक सामुदायिक दुर्गा पूजा का उदघाटन करने के साथ ही एक सेमिनार को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी के मुताबिक अमित शाह कोलकाता में एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पर एक सेमीनार को भी संबोधित करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ‘वन नेशन वन कार्ड’ का प्रस्ताव, 2021 में होगी डिजिटल जनगणना

गृह मंत्री अमित शाह के आने और एनआरसी पर सेमीमार करने से कोलकाता की राजनीति एक बार फिर गर्म होनें की संभावना  है। बता दें, कि पहले ही इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर हमलावर रही हैं। इस बीच टीएमसी ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम में अमित शाह के शामिल होने पर भी सवाल खड़ा किया है, और इसे राजनीतिक कार्यक्रम बताया है।

हाल ही में ममता बनर्जी ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने साफ किया था, कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होगी, उन्होंने कहा था कि अमित शाह से इसे लेकर बातचीत हुई है। इसके अलावा ममता ने यह भी दावा किया है, कि एनआरसी के डर से पश्चिम बंगाल में कई लोग आत्महत्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, गृह मंत्रालय में हुई दोनों की मुलाकात

Advertisement