केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह JNU में अनुच्छेद 370 मुद्दे पर कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

0
397

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 3 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बेहद ही महत्वपूर्ण संबोधन का विषय ‘अनुच्छेद 370 का खात्मा: जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में शांति, स्थिरता और विकास’ होगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने POK को लेकर कही ये बड़ी बात, यहाँ पढ़े पूरी खबर

जानकारी देते हुए बता दें, कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का खात्मा कर दिया था। इसके साथ ही मोदी सरकार ने सूबे को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।

भारत द्वारा लिए गए इस फैसले से अभी तक पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया घूम रहा है| इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार मोदी के इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय पटल पर ले जाकर भारत पर दबाव बनवाने की पूरी कोशिश करते आ रहें हैं, लेकिन अभी भी पाकिस्तान को इसमें कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई है| 

इसे भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा

Advertisement