जयाप्रदा ने मायावती से की अपील, बोली – मेरी मदद कीजिए और सपा से समर्थन वापस लें

credit by ani

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान  ने जयाप्रदा के खिलाफ विवादित बयान दिया है अपने ‘खाकी अंडरवियर’ वाले इस बयान पर भाजपा (BJP) उम्मीदवार जयाप्रदा ने बसपा (BSP) प्रमुख मायावती से मदद की अपील करते हुए बोली हैं कि मैं मायावती से अपील करती हूं कि मेरी मदद कीजिए और मेरे लिए आवाज उठाएं. साथ ही कहा कि मैं मायावती से अपील करती हूं कि समाजवादी पार्टी से समर्थन वापस लें.

Advertisement

जानकारी देते हुए बता दें, आजम खान ने रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था जिसको, ‘जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया… उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है’

इसे भी पढ़े: जया प्रदा पर आजम के विवादित बयान देने पर, सुषमा बोलीं – भीष्म वाली गलती ना करें मुलायम

आजम खान के इस बयान पर जयाप्रदा ने सोमवार ट्वीट करते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, साल 2009 से ये झेल रही हूं. मैं काफी हिल गई हूं. अखिलेश बगल में बैठे हुए थे उन्होंने कुछ नहीं बोला. पहले मेरी अश्लील तस्वीरें बंटवाई थीं. मुझे डराने के लिए ये सब कर रहे हैं. मैं डरी नहीं हूं मैं रामपुर नहीं छोड़ने वाली हूं. पहले में डरती थी पर अब नहीं. अखिलेश आजम खान को पार्टी से निकालें. रामपुर की जनता मेरे साथ खड़ी है. पहले भी मुझे पार्टी से निकाला गया आजम खान को नहीं.’

इसी के साथ ही न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जयाप्रदा ने कहा, ‘आपको याद होगा, जब 2009 में मैं उनकी पार्टी से प्रत्याशी थी, तब भी उनकी मेरे खिलाफ की गई टिप्पणी पर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया था… मैं महिला हूं, और जो कुछ उन्होंने कहा, वह दोहरा भी नहीं सकती… मुझे नहीं पता, मैंने उनके साथ क्या किया, जो वह ऐसी बातें कर रहे हैं…”

इसी के साथ कहा, ‘उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए… क्योंकि अगर यह शख्स चुनाव जीत जाते हैं, तो लोकतंत्र का क्या होगा…? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं रहेगी… हम कहां जाएंगे…? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आपको तसल्ली हो जाएगी…? आपको लगता है, मैं डर जाऊंगी, और रामपुर छोड़कर चली जाऊंगी…? लेकिन मैं नहीं जाऊंगी…’

इसे भी पढ़े: रामपुर लोकसभा सीट: UP आम चुनाव में क्यों है इतना खांस, क्या कहते है यहाँ के मतदाता

Advertisement