यूपी में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से आरम्भ हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे से पहले जो भी लोग मतदान केन्द्रों पर लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका दिया जायेगा । बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सभी मतदान केंद्र पर हैंड सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी, मास्क, पीपीई किट आदि की व्यवस्था की करायी गयी है। यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आज इन जिलों में मतदान हो रहे हैं- मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ |
ग्रेटर नोएडा में 377 बूथों पर मतदान हो रहा है
ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 132 मतदान केन्द्रों के 377 बूथों पर मतदान जारी है। मतदान सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच कराया जा रहा है।
मतदान हेतु सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
- 694 इंस्पेक्टर
- 8428 सब इंस्पेक्टर
- 16214 हेड कांस्टेबिल
- 59005 कांस्टेबिल
- 66444 होमगार्ड
- 2605 पीआरडी जवान
- 9712 रिक्रूट सिपाही
- 57 कम्पनी 1 प्लाटून पीएसी
- 10 कम्पनी सीआरपीएफ
UP Board Exams 2021 Postponed:
दूसरे चरण के इन जिलों में आज वोटिंग जारी है
मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोण्डा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़।