UP Panchayat Election 2021: तीसरे चरण के चुनाव के लिए इन 20 जनपदों में नामांकन आज से

0
625

यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के बीस जिलों में नामांकन करने की प्रक्रिया मंगलवार 13 अप्रैल से आरम्भ हो गयी है। यह जिले हैं-शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरय्या, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मीरजापुर और बलिया।

Advertisement

UP Panchayat Election 2021:

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक इन बीस जिलों में 13 और 15 अप्रैल को नामांकन होगें। क्योंकि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर में अवकाश रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 16 से 17 अप्रैल के बीच होगी। 18 अप्रैल को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच नामांकन वापस लेसकते हैं । उसी दिन दोपहर तीन बजे के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। इन जनपदों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

यूपी पंचायत चुनाव 2021 : नामांकन को लेकर गाइडलाइन जारी

Advertisement