यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के बीस जिलों में नामांकन करने की प्रक्रिया मंगलवार 13 अप्रैल से आरम्भ हो गयी है। यह जिले हैं-शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरय्या, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मीरजापुर और बलिया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक इन बीस जिलों में 13 और 15 अप्रैल को नामांकन होगें। क्योंकि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर में अवकाश रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 16 से 17 अप्रैल के बीच होगी। 18 अप्रैल को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच नामांकन वापस लेसकते हैं । उसी दिन दोपहर तीन बजे के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। इन जनपदों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।
यूपी पंचायत चुनाव 2021 : नामांकन को लेकर गाइडलाइन जारी