उत्तर प्रदेश दारोगा भर्ती : अब पास होने के लिए लाने होंगे 35 फीसदी अंक

0
518

अब तक जो लोग दरोगा की परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे थे, अब उन युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। बता दें, कि दरोगा पद पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अब युवाओं को हर प्रश्न पत्र में 50 फीसदी की जगह 35 फीसदी अंक लाने प्राप्त करने रहेंगे लेकिन इसके साथ अभ्यर्थियों को सभी चारों प्रश्नपत्रों में अंकों का औसत पचास फीसदी लाना होगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: 16 जुलाई : आज ही के दिन विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मिली थी मान्यता, जानिए और खास बातें

जानकारी देते हुए बता दें कि, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड प्रदेश में दरोगा भर्ती की परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें अभ्यर्थियों को माइनस मार्किंग के साथ हर विषय की लिखित परीक्षा में पचास फीसदी अंक प्राप्त करने होते थे। प्रत्येक  प्रश्नपत्र सौ अंक का रहता है। वहीं माइनस मार्किंग के कारण अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करनें में असमर्थ हो जाते है, जिसकी वजह से भर्ती में पर्याप्त संख्या में दरोगा नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में भर्ती बोर्ड ने प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को प्रस्ताव दिया था कि, हर प्रश्नपत्र में पासिंग अंक की 50 प्रतिशत की अनिवार्यता खत्म कर इसे 35 फीसदी कर दिया जाए।

इसे मानते हुए अब प्रदेश कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा में छठवें संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है| इसके तहत अब अभ्यर्थियों को हर प्रश्नपत्र में 35 फीसदी अंक हासिल करने रहेंगे। वहीं सभी प्रश्नपत्रों में अभ्यर्थियों के अंक 50 फीसदी होने जरूरी है |

इसे भी पढ़े: एमबीए कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पूरी डिटेल्स यहाँ से जानें

Advertisement